शरद और केजरीवाल के बीच मुलाकात

by TrendingNews Desk

जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है| इसी मामले पर जेडीयू नेता शरद यादव से दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मुलाकात हुई है| दरअसल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों में एकजुटता की कोशिश हो रही है और ये मुलाकात उसी मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है| विपक्षी पार्टियां अपनी तरफ से सर्वसम्मति से उम्मीदवार के चयन की कोशिश में हैं| इसी सिलसिले में विपक्षी प्रयासों के बीच जेडीयू के नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे| हालांकि मीडिया ने जब इस बात को लेकर आप पार्टी से सवाल किया तो उन्होंने सवाल को टालने की कोशिश की और कहा कि ये बस अनौपचारिक मुलाकात है और इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं|
बता दें कि आप पार्टी के पास पंजाब में 20 ,दिल्ली में 66 विधायक और पंजाब में लोकसभा के चार सांसद हैं| इससे पहले सोनिया गांधी के दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की आयोजित बैठक में केजरीवाल को नहीं बुलाया गया था| वर्तमान समय में शरद यादव की केजरीवाल से मुलाकात विपक्ष की रणनीति का हिस्सा हो सकती है| अब बड़ा सवाल ये है कि इस बैठक के बाद इसका परिणाम क्या निकल कर आता है ये देखने वाली बात होगी!