सुशील मोदी के आरोपों पर तेजस्वी का पलटवार

by TrendingNews Desk

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के आरोपों पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है| तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के पार्टनर हम और लोजपा मजबूरी में बीजेपी के साथ बने हुए हैं| उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ विधायक भी उनके संपर्क में हैं, हालांकि उन्होंने उन विधायकों के नाम नहीं बताए| डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार की जनता भी बेनामी और मनी लॉंड्रिंग करने वाले सुशील मोदी के भाईयों को देखना चाहती है| तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ये भी जानना चाहती है कि 2005 में सुशील मोदी के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके भाइयों की संपत्ति में लाखों करोड़ों की बढ़ोतरी कैसे हुई? तेजस्वी यादव ने पूछा कि कैसे इनके भाई की रियल इस्टेट कंपनी आशियाना होम्ज ने मनी लॉड्रिंग आरोपी के साथ अपना कारोबार बढ़ाया? कैसे सुशील मोदी के दूसरे भाई ने पटना में इनके उपमुख्यमंत्री रहते नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने रियल इस्टेट कारोबार को इतना बढ़ाया?
डिप्टी सीएम ने कहा कि सुशील मोदी की काली कारगुजारियों से बिहार की जनता वाक़िफ़ हो चुकी है, इनकी झूठ की राजनीति अब चलने वाली नहीं है| उन्होंने कहा किझूठ और असत्य की चादर ओढ़े स्वयं घोषित तथाकथित ईमानदार सुशील मोदी पहले लाखों करोड़ के मालिक अपने भाईयों को तो सामने लायें? मामले का पर्दाफाश हो जाएगा|