राज्य में आज दो बड़े पुलों का उद्घाटन होगा| आरा-छपरा पुल और दीघा-सोनपुर पुल का उद्गाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे| इसके साथ ही दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए दो लाइफ लाइन मिलेगी| मई 1982 में उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोडऩे के लिए महात्मा गांधी सेतु का उद्घाटन हुआ था। इसके पहले 1959 में मोकामा स्थित राजेंद्र सेतु खुला था। इनके अलावा उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार के संपर्क के और कोई साधन नहीं थे।
रविवार को दीघा-सोनपुर सड़क पुल और आरा-छपरा पुल गांधी सेतु के दो बड़े विकल्प जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। सरकार ने दीघा-सोनपुर सड़क पुल का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेतु और आरा-छपरा पुल का नाम वीरकुंवर सिंह सेतु के रूप में अधिसूचित किया है|
दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल के आरंभ होने से दूरियां कम होंगी और जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। आरा से जो वाहन पटना होते हुए वाया हाजीपुर मजबूरी में उत्तर बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए निकलते हैैं उन्हें सवा सौ किमी से भी अधिक कम चलना होगा और पटना आए बगैर वे आरा-छपरा पुल होते हुए उत्तर बिहार के लिए निकल जाएंगे।