आईआईटी एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है| बिहार से शशि कुमार 298 वां रैंक लाकर राज्य भर में टॉपर बने हैं| केशव राज 487वें रैंक के साथ सूबे के सेकेंड टॉपर बने हैं। जबकि श्रेयस राज को 562वां रैंक मिला है।
आवेदन में मोबाइल नंबर दर्ज कराने वाले परीक्षार्थियों को एसएमएस से रिजल्ट की जानकारी पहले ही मिल गई। इस साल 2.21 लाख परीक्षार्थी एडवांस की शामिल हुए हैं। इनमें से 35 हजार परीक्षार्थियों की ऑल इंडिया रैंक इस बार जारी की जाएगी। इसी के आधार पर 22 आइआइटी सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा।
आइआइटी सूत्रों के अनुसार इस साल जेईई एडवांस में सूबे के लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बिहार गुवाहाटी जोन में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार इस जोन में टॉप-10 में सूबे के आधे से अधिक परीक्षार्थी आ सकते हैं।
जेईई एडवांस में सफल अभ्यर्थी रविवार से बीआर्क की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन 12 जून को संध्या पांच बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 14 जून को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट 18 जून को प्रकाशित किया जाएगा।