झारखंड का धनबाद-चंद्रपुरा लाइन को रेलवे लाइन अब इतिहास बनने जा रहा है| दरअसल रेलवे इस लाइन को बंद करने जा रही है| रेलवे लाइन को बंद करने के लिए पीएमओ ने अपनी हरी झंडी दे दी है| इस रेलवे लाइन के बंद होने से बिहार से चलने वाली दो ट्रेने भी प्रभावित होंगी| आगामी 15 जून से इस लाइन पर रेलों का परिचालन बंद हो जाएगा| दरअसल इस रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों पर हमेशा धसान का खतरा बना रहता है|जानकारी के मुताबिक धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन के दोनों ओर घनी आबादी बसी हुई है| कोयला खदान के अलावा बीसीसीएल की कई कॉलोनियां भी बसी हुई हैं| और, ट्रेन के परिचालन के समय अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है| हमेशा धसान का खतरा बना रहता है| ऐसे में सरकार कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है| इसी चलते ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया गया है|
इस लाइन के बंद होने से इस रूट से 24 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी| इनमें हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस से लेकर रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस तक शामिल हैं| इनमें बिहार की भी तीन ट्रेनें शामिल हैं| तीनों ट्रेनें क्रमश: भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस और पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हैं| इनके अलावा कुछ ट्रेनें बिहार से होकर गुजरती हैं. इनमें रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस शामिल हैं| इसके अलावा झारखंड की भी कई ट्रेनें शामिल हैं|