बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार को ट्विट कर बधाई दी है| शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विट कर लिखा है कि बिहार बोर्ड में 65 फीसदी छात्र फेल हो गए और सुपर 30 के सभी छात्र आईआईटी-जेईई में पास हो गए| यह एक तरह से आई ओपनर है| उन्होंने आगे लिखा है कि वो आनंद को सैल्यूट करते हैं|
गौरतलब है कि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए जाना जाने वाले इस संस्थान ने इस साल भी शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है| इस संस्थान में पढ़ने वाले सारे तीस बच्चे जेईई एडवांस की परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं| नतीजों के बाद आनंद कुमार ने कहा था कि,ये सब बच्चों की मेहनत का नतीजा है,और समय आ गया है कि सुपर 30 के आकार को और बड़ा किया जाए|