अपने विवादित ट्वीट और तरह-तरह के बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ऋषि कपूर एक बार से विवाद में घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में एक न्यूड बच्चा हेडफोन लगाए हुए दिख रहा था। लोगों ने इस ट्वीट का खूब मजाक उड़ाया। लेकिन एक एनजीओ ने इसे लेकर मुंबई पुलिस कमीश्नर और साइबर सेल को एक चिट्ठी लिखी। जिसके बाद ऋषि कपूर के खिलाफ मुंबई के बांद्रा में एक एफआईआर दर्ज हो गई। शिकायत दर्ज कराने वाली संस्था ने चिट्ठी में मांग की है कि इस बच्चे के फोटो शेयर करने के मामले में ऋषि कपूर पर POSCO एक्ट और IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋषि पर क्या कार्रवाई की जाती है।।