भोजपुर: वीर कुंवर सिंह सेतु (आरा-छपरा पुल) के उद्घाटन के बाद आरा और छपरा के बीच बस सेवा शुरू होने की घड़ी आखिरकार नजदीक आ ही गई। परिवहन निगम की इस बस सेवा से भोजपुर व सारण वासियों को काफी सहूलियत होगी। बिहार सरकार ने दोनों जिलों के लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए आरा से छपरा के लिए चार हाईटेक बसें चलाने का निर्णय लिया है। इस सेवा की शुरुआत मंगलवार यानी आज आरा से छपरा के लिए हरी झंडी दिखाकर की जायेगी। इसकी तैयारी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने कर ली है। गौरतलब है कि बबुरा-डोरीगंज के बीच कुंवर सिंह पुल के उद्घाटन के बाद दोनों जिले के लोगों की मांग को देखते हुए सरकार ने बस सेवा शरू करने का निर्णय लिया है। इस पुल के बनने के पूर्व भोजपुर समेत पूरे शाहाबाद के लोगों को सड़क मार्ग से छपरा जाने के लिए पटना जाना पड़ता था। अब बस सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों को समय के साथ पैसे की भी काफी बचत होगी। बस सेवा शुरू होने से बक्सर, कैमूर व रोहतास के लोगों को भी छपरा जाने में सहूलियत होगी। बसों में सीसीटीवी, डिसप्ले व ऑटोमेटिक दरवाजे तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा छपरा के लिए चलायी जानी वालीं चार बसों की व्यवस्था कर ली गयी है। पटना मुख्यालय से प्राप्त चारों बसें काफी हाईटेक हैं। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। मसलन इसमें बैठने वाले यात्री पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। बस के अंदर व पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसकी लक्जरी सीटें काफी आरामदायक हैं। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाते हुए इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं। ये बटन दबाने के बाद ही खुल सकते हैं। बस के डिस्पले पर कौन स्थाना आया, यह भी दिखता रहेगा। जिस कारण बैठे-बैठे यात्रियों को जानकारी मिलती रहेगी कि वे किस बाजार या गांव को पार कर रहे हैं।
इस नई शुरुआत को लेकर बिहारवासी काफी उत्साहित हैं।।