उत्तर कोरिया ने एक बार मिसाइल दागा है। इस बार मिसाइल जापान के ऊपर से दागी गई है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस घटना को देश के लिए अत्यंत गंभीर और चिंताजनक बताया है। यह मिसाइल सुबह छह बजे से पहले जापान पर दागी गई।
मिसाइल जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो के एरिमोमिसाकी के ऊपर से गुजरी और प्रशांत महासागार में गिरने से पहले तीन टुकड़ों में टूट गई।
जापान के प्रधानमंत्री आबे ने इस परीक्षण की निंदा की है। उन्होंने कहा, “हम मिसाइल के परीक्षण के बाद से इस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और अपने लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यह एक गंभीर और चिंताजनक कदम है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा और शांति बाधित हुई है।”