IPS अधिकारी ने किया ऐसा काम, एक चौराहा उन्हीं के नाम…

by Mahima Bhatnagar
vikas vaibhav

बगहा : बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। बिहार के लोगो में आईपीएस विकाश वैभव के प्रति दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया  जा सकता  है की बिहार के बगहा में गांव वालों ने एक चौराहे का नाम विकास वैभव के नाम पर रख दिया। हालांकि विकाश वैभव इस समय भागलपुर के रेंज आईजी  के पद पर नियुक्त है।

2007 मे विकाश वैभव पश्चिम चंपारण के बगहा मे एसपी पद पदस्थापित थे तब उन्होंने बगहा को अपराध मुक्त बनाने और  कई सामाजिक कार्य किए । बताया जाता है कि बगहा के  ईलाकों  में एक वक्त खूंखार आपराधियों का दबदबा था। विकाश वैभव ने कम ही समय में अपने कार्यकाल में बगहा को अपराध मुक्त बना दिया। यह बात स्थानिय निवासी गजेंद्र यादव को बेहद पसंद आई उन्होने विकाश वैभव से मिलकर पर्यावरण से सबंधित अपनी योजनाओं को उनके समझ रखा जिसके बाद विकाश वैभव ने भी गजेंद्र यादव की काफी मदद की ।

विकास वैभव के प्रोत्साहन से गजेंद्र यादव ने बगहा में  अब तक 7 लाख से ज्यादा पेड़ पौधे का रोपण कर चुके है। साथ ही उन्होने बताया की उनके गांव में एक ऐसा चौराहा था जहां अपराधियों का बोल – बाला था । उस चौराहे के आसपास अपराध मुक्त बनाया गया साथ ही उस चौराहे पर वृक्ष रोपण किया गया जो कि अब फलदार  वृक्ष के रुप में  ले चुका है।  बता दे की 1 सितंबर को चौराहे के नामकरण के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।