पटना: राजधानी एवं आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटों के अंदर और भी बारिश होने की संभावना जताई है। पटना में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में आम तौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश अथवा गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी पटना में 38 मिलीमीटर तथा गया में 12.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बारिश से पटना के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। आपको बता दें कि इस साल बिहार में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। राज्य के 15 से ज्यादा जिले पहले से ही बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं। राजधानी पटना में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई है लेकिन कई जगहों पर जलजमाव हो जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।