सारण: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से एक 12 साल के छात्र की मौत हो गई। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला नीरज कुमार हुस्सेपुर स्थिर डबरा नदी में स्नान के लिए गया हुआ था। नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से छात्र की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद नीरज के परिजनों ने अपने स्तर से प्रयास कर शव को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन घंटों तक शव नहीं मिलने के बाद इसकी सूचना अमनौर के सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को दी गई। सीओ के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम ने शव को तलाशने का काम शुरू किया। शव मिलने के बाद परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। घर के इकलौते चिराग के मौत की खबर ने परिजनों का बुरा हाल कर दिया। स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा और मुखिया सत्येन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर बेसुध परिजनों को संतावना दी। आपको बता दें कि कुछ साल पहले नीरज के पिता की भी मौत भी नदी में डूबकर हो गई थी।