पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है। इस बार राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार अनिर्णय की स्थिति में रहने वाले सीएम हैं। दरअसल मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है कि अब राज्य की गलियों और सड़कों का निर्माण विधायक और सांसद अपने फंड के जरिए कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले सीएम ने ही इसपर रोक भी लगाई थी।
नीतीश कुमार के इसी नये निर्णय पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया की नीतीश कुमार ने एक और यू टर्न लिया है. पहले MLA और MP फंड से गलियों और सड़कों के निर्माण पर रोक लगाई थी, लेकिन अब रोक हटा ली है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा अनिर्णय की स्थिति में रहते हैं।