मधेपुरा: जिले के पकिलपार नहर में अचानक सैकड़ों गायों की लाश आने से से सनसनी फैल गई है। हर कोई यह सोच रहा है कि आखिर इन नहर में इतनी बड़ी तादाद में पशु की लाश आई कैसे..? क्या है इसका रहस्य…? क्या यह किसी की साजिश है या फिर कोई बड़ी आपदा…? मामला मुरलीगंज प्रखंड का है, जहां नहर में अचानक ही करीब 200 से ज्यादा गायें बहकर आ गईं। शुरू में तो किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया, लेकिन धीरे-धीरे इन लाशों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी। नहर में सैकड़ों गायें देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई हैं।
घटना की सूचना पाकर नहर के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा भी देखा जा रहा है। इधर मौके पर एसडीओ संजय निराला , एएसपी राजेश कुमार , बीडीओ ललन कुमार चौधरी , थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंच चुके हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
लोग इतने आक्रोशित हैं कि उन्होंने मौके पर लाश निकालने के लिए आए क्रेन को लौटा दिया है। फिलहाल आलाधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर मौके पर कैंप कर रहे हैं।