भोजपुर: जिले के चर्चित कृष्णा सिंह हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग को धरहरा के समीप जाम कर दिया। जाम के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सड़क जाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस – अपराधी गठजोड़ के कारण इस केस में कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शनकारी कृष्णा सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तथा सरकारी स्तर पर की गई जमीन की खरीद-बिक्री की जांच की मांग कर रहे थे।
मुख्य-मार्ग पर जाम की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। प्रशासन ने किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर जाम खत्म करवाया। आपको बता दें कि इसी साल 2 जुलाई को व्यवसायी कृष्णा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हम पार्टी के नेता दानिश रिजवान का नाम भी उछला है।