पटना: पटना उच्च न्यायालय ने लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्य न्यायाधिश राजेंद्र मेनन ने यह फैसला लिया। इस फैसले के तहत अब हर शनिवार को भी जरुरी मामलों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। इतना ही नही हाईकोर्ट प्रशासन ने यह भी बतलाया है कि पटना हाईकोर्ट में करीब डेढ़ लाख लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को पुराने मामलों पर सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले संबंधित पक्षों को इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी, ताकि अनावश्यक स्थगन ना लिया जा सके।
जानकारी के अनुसार शुरूआत में शनिवार के दिन क्रिमिनल अपील, जेल अपील जैसे मामलों पर एकल पीठ एवं दो सदस्यीय खंडपीठ सुनवाई करेगी। इन मामलों की सुनवाई के लिए लीगल एड काउंसिल की मदद ली जाएगी।