बॉलीवुड में इन दिनों भाई-भतीजेवाद के मुद्दे को लेकर चर्चा जोरों पर है| अभिनेत्री कंगना के हाल में ही दिए एक इंटरव्यू के बाद इस मसले पर चर्चा और गरम हो गई है। इस मामले पर करीना कपूर खान ने बेबाकी और पूरी साफगोई से अपनी बातें सामने रखी हैं।
मैगज़ीन को दिए गए एक इंटरव्यू में करीना से बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज़म पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर यहां पर रणबीर कपूर हैं तो रणवीर सिंह भी हैं, जो कि फिल्मी खानदान से नहीं हैं। अगर यहां आलिया भट्ट हैं तो कंगना रनौत भी हैं।’
करीना ने पूछा कि क्या भाई-भतीजावाद दूसरे पेशों में नहीं है? बिज़नेस वाले परिवारों में बेटा अपने पिता की जगह लेता है। एक नेता का बेटा उसकी जगह लेता है लेकिन ये सब नेपोटिज़म की गिनती में नहीं आते, बस फिल्म इंडस्ट्री में ही यह बहस हो रही है।
करीना ने आगे कहा,’कई स्टार्स के बच्चे अपने पिता की जगह नहीं ले पाए हैं इसलिए मैं इसे ओवररेटेड मानती हूं। बिजनस और पॉलिटिक्स से भी ज्यादा यहां सिर्फ टैलंट और मेहनत ही सफलता तक पहुंचाती है, अगर ऐसा नहीं होता तो स्टार्स के बच्चे आज देश के नंबर वन स्टार होते।’
गौरतलब है कि करीना का बयान ऐसे समय आया है जब इंडस्ट्री में इन सब चीजों की चर्चा जोरों पर है|