भागलपुर : आए दिन भोले-भाले लोगों को हसीन सपने दिखाकर ठगने की खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं। कभी नौकरी के नाम पर, तो कभी कुछ पैसों के बदले दोगुने पैसे दिलवाने के नाम पर अक्सरहा लोग दूसरों के झांसे में आ जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है भागलपुर जिले में। ठगों ने इस बार एक बड़े बैंक ‘बंधन बैंक’ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों से लाखों रुपये ऐठ लिए। जानकारी के मुताबिक करीब 12 लोग इस ठगी के शिकार हुए हैं और 20 लाख से ज्यादा रुपये इन लोगों से नौकरी के नाम पर लिए गए हैं। इस मामले में अररिया जिले के रानीगंज इलाके में रहने वाले निरंजन कुमार नीरज नाम के एक शख्स पर ठगी का आरोप लगा है और थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक शातिर नीरज ने सबसे पहले 12 ऐसे लोगों से संपर्क साधा जिन्हें नौकरी की दरकार थी। इनमे से 7 लोग भागलपुर के रहने वाले हैं। नीरज ने इन सभी को ‘बंधन बैंक’ में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। जल्द ही नीरज ने नौकरी के बदले इन सभी लोगों से पैंसों की डिमांड की। सभी लोगों से तीन-तीन लाख रुपये एक अकाउंट में डालने की बात कही गई। नौकरी की उम्मीद में करीब 22 लाख रुपये इन लोगों ने नीरज को दे दिये। काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब इन लोगों के अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो पीड़ित पहुंच गए पुलिस के पास। इस मामले में कहलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित लोगों का कहना है कि उन्हें कोलकाता भी बुलाया गया था,इन लोगों का यह भी कहना है कि ठगी के इस खेल में कोलकाता में स्थित बंधन बैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।