मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न के हत्यारों को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बातचीत की है। नीतीश कुमार ने मनोहर लाल खट्टर से आग्रह किया है कि प्रद्युम्न के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की और कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया। इतना ही नहीं नीतीश कुमार के निर्देश पर डीजीपी पीके ठाकुर ने भी हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू से फोन पर बात की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाला छात्र प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद्र ठाकुर मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड अंतर्गत बड़ा गांव के मूल निवासी हैं। बीते शुक्रवार को मासूम प्रत्युम्न की स्कूल में क्रूर हत्या कर दी गई। इस मामले ने स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है।