पटना: फर्जी राशन कार्ड धारकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी कार्ड धारकों को 31 सितंबर तक अपने कार्ड को आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया है| जिलाधिकारी के निर्देसानुसार जो भी लाभुक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करायेंगे, उनको राशन नहीं मिलेगा|
गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्डधारियों का सर्वे कराया गया, जिसमें पटना सदर में 35 हजार से अधिक राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है|इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया है|
हालांकि आधार से लिंक करने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है,लेकिन कार्डधारक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे| इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि 31 सितंबर तक जो भी लाभुक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराएंगे,उन्हें राशन नहीं मिलेगा|