चर्चित प्रद्युम्न हत्या मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आरोपी बस कंडक्टर अशोक ने सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान अपने बयान बदल दिए हैं। अशोक ने अदालत में कहा है कि पुलिस ने बेवजह उसे इस मामले फंसाया है। उसने ये भी कहा कि पुलिस ने हत्या का जुर्म कबूल करने के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया है। इस दौरान अशोक ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। दरअसल इस मामले की सुनवाई सोमवार को गुरुग्राम के स्पेशल कोर्ट में की गई।
अशोक की दलिलों को सुनने के बाद जज ने कहा ठीक है। इसके बाद अशोक को 29 सिंतबर तक के लिए जेल भेज दिया गया। अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा कि अशोक निर्दोष है और पुलिस उसको फंसाने के लिए दबाव बना रही है। उसके बयान बदलने के बाद पुलिस की परेशानियां बढ़ गई हैं।
बता दें गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की हत्या की स्कूल में हीं कर दी गई थी, जिसके बाद से हीं ये मामला शुर्खियों में है।