मेक्सिको में आए भूकंप में बड़े पैमाने पर तबाही और बर्बादी हुई है। मेक्सिको में मंगलवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के बाद यहां भारी नुकसान की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इस भूकंप मेें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कई लोग इस भूकंप में घायल हुए हैं। भयानक भूकंप से बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गई हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
राहत-बचाव अभियान में लगे सैकड़ों सैनिक, दमकलकर्मी और नागरिक रक्षा अधिकारी मलबे को हटाकर जीवित बचे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस अभियान में डॉग स्कावड भी लगाए गए हैं। भूकंप के झटके आने के भय और आशंका के चलते यातायात की स्थिति बिगड़ गई है जिसके कारण एंबुलेंस गाड़ियों को प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।