नॉर्थ कोरिया का तानाशाह आखिर चाहता क्या है…? कभी वो दुनिया को परमाणु युद्ध की धमकी देता है, तो कभी सुरक्षा परिषद की बातों को मानने से इनकार कर देता है। किम जोंग उन अब तक अपनी बातों से सिर्फ कोरी धमकियां देता रहा है। अब उत्तर कोरिया के इस शासक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल़् ट्रंप पर तीखे शब्द बाण छोड़ दिये हैं।
किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति और सुपर पावर डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा कि उन्हें अपने बेहूदा बयानों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। किम जोंग ने ट्रंप के उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी के बाद यह बयान दिया है।
किम ने आगे भी अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ जहर उगले जो किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ कतई उचित शब्द नहीं हैं। इतना ही नहीं किम ने एक बार फिर अमेरिका को धमकी दी कि वो उसके खिलाफ गंभीर कदम उठाने पर विचार कर रहा है।