खरीफ की फसल लगाने वालों के लिए इस साल खुशखबरी है उन्हें इस साल खाद की कमी और बिचौलियों की मनमानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा|सरकार के मुताबिक किसानों को इस खरीफ सीजन के लिए करीब 13 लाख टन खाद की जरुरत होगी|कृषि विभाग ने जरुरतों का आकलन किया है किस जिले को किस महीने में कितनी खाद की जरुरत होगी |जिलों को खाद का आवंटन इसी आधार पर किया जाएगा|दरअसल खाद की जरुरत मॉनसून आने के बाद ही होती है लेकिन किसान कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए पहले से ही खाद का भंडारण करना शुुरु कर देते हैं|इसी को ध्यान में रख सरकार इस बार पहले से ही सतर्क है और हर जिले के लिए आपूर्ति दो महीना पहले ही शुरु कर दी गई है|
सबसे अधिक यूरिया की जरुरत
राज्य में जितनी खाद की जरुरत होती है उसमें बड़ा भाग यूरिया का होता है अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल खरीफ में नौ लाख टन यूरिया की जरुरत होगी|