सूबे में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में फेल हुए 83 फीसदी उम्मीदवारों ने बोर्ड पर धांधली कर रिजल्ट प्रकाशित करने का आरोप लगाया है। असफल अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के पास जमकर हंगामा किया। छात्रों के अनुसार बोर्ड ने रिजल्ट में घोटाला किया है। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि उनका क्वालिफाइंग नंबर आने के बाद भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है|
गौरतलब है कि TET का परिणाम बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को ही जारी किया था। इसमें करीब 17 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाये थे। अनुतीर्ण अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर धांधली का आरोप लगाया है।