कटिहार : मामला जिले के मनिहारी के ओलीपुर गांव का है जहां निकाह करने कोढ़ा के सिमरिया से आए दूल्हे की बारात को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल बात यह है कि इशहाक का निकाह जिस लड़की के साथ किया जा रहा था वह लड़की नाबालिग थी ।
बाल संरक्षण इकाई की सूचना के आधार पर मनिहारी थाना अध्यक्ष चंद्रप्रकाश और बीडीओ श्री राम पासवान दल-बल के साथ ओलीपुर पहुंचे जहाँ पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिजनों से दुल्हन के नाबालिग होने की पूछताछ कि तभी बारात भी दरवाजे पर पहुंच गई। पुलिस ने दूल्हे इशहाक और उसके चाचा ऐनूल हक से भी पूछताछ की। किन्तु थाना दंडाधिकारी उनके जबाव से संतुष्ट नहीं हुए और नाबालिग लड़की की मां, मामा और दूल्हे के चाचा को अपने साथ थाने ले गई। इस बीच मामला बिगड़ता देख दूल्हे समेत पूरी बारात ने बिना दुल्हन के बैरंग वापस लौटना बेहतर समझा। फिलहल शादी रोक दी गई और दोनों पक्षों को लड़की के बालिग होने तक शादी नहीं करने का बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है ।