बोधगया पहुंचा चीन के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल

by TrendingNews Desk
बोधगया

विश्व में शांति-सद्भाव व भारत-चीन के बीच मित्रता बढ़ाने की कामना लेकर चीन के 108 बौद्ध भिक्षुओं का दल बोधगया पहुँच चूका है। इस दल में 54 महिला भिक्षुणी व 54 पुरुष भिक्षु शामिल हैं। ये सभी भिक्षु करीब 3800 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बोधगया पहुंचे हैं। चीनी बौद्ध भिक्षुओं का कारवां बोधगया पहुंचा और उसके बाद सबसे पहले महाबोधि मंदिर के बाहर विश्व शांति की प्रार्थना की। इसके बाद उन लोगों ने चीन के बौद्ध मठ स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। दो दिन तक सभी भिक्षु चायना बौद्ध मठ में आराम करने के बाद 23 नवंबर को बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-दिल्ली से लौट आए तेजस्वी यादव, नहीं गए ED के पास

चायना बौद्ध मठ के प्रभारी मास्टर रि-चाव के अनुसार चीन के बौद्ध भिक्षुओं का दल पैदल यात्रा कर दोनों देशों के बीच मित्रता को और प्रगाढ़ बनाने का संदेश देने में जुटा है। आज से करीब डेढ़ हजार साल पहले चीनी यात्री ह्वेनसांग पैदल ही भारत पहुंचे थे। करीब 12 वर्ष तक भारत में गुजारने के बाद चीन लौटे थे और बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार किया था। उन्होंने बताया कि पैदल चल कर बोधगया पहुंचे भिक्षुओं द्वारा विश्व शांति की कामना की जायेगी। दोनों देशों के बीच अच्छा संबंध बने रहे इसकी भी कामना की जायेगी।