हाथ काटने वाले बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने मांगी माफी

by TrendingNews Desk
बिहार

बिहार के उजियारपुर से लोकसभा सांसद व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है। एक कार्यक्रम में दिए बयान में उन्होंने कहा था कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे।” उनके इस बयान की काफी आलोचना की जा रही थी,जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि, “मैंने ये बात मुहावरे के रूप में कही थी। हाथ काटने का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। मैं अपने बयान पर माफी मांगता हूं।”

यह भी पढ़ेंभारत के दलवीर भंडारी दोबारा चुने गए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के जज


बताते चले कि विवादित बयान देने वाले सांसद नित्यानंद राय दिसंबर 2016 में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए थे। फिलहाल वे उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं।