जेडीयू ने केंद्र सरकार पर बिहार को विकास के लिए पूरा पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है|जेडीयू प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केेंद्र से पूरा पैसा नहीं मिलने के चलते बिहार में विकासात्मक कार्यों पर असर हो रहा है|उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की प्राथमिकता विकास,रोजगार सृजन,गांव का विकास और आर्थिक सशक्तिकरण है|प्रधानमंत्री आवास योजना में चालू वित्तीय साल में पहली किस्त का करीब छह सौ करोड़ केंद्र के पास बकाया है|पहली किस्त में बिहार को 2387.39 करोड़ में से 1784.82 करोड़ ही मिला है|देरी से राशि मिलने के कारण योजना के कार्यान्वयन में देरी हो रही है|वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विकास के लिए बयानबाजी कर रहे बीजेपी के नेता इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं|केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त आवास का लक्ष्य देकर 1205 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया लेकिन वो राशि भी अभी तक राज्य सरकार को नहीं मिली है|