पटना : तो अब आप भी रन फॉर बिहार के लिए तैयार हो जाइए। 17 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में हाफ मैराथन रन ऑफ बिहार का आयोजन होना है। खास बात यह है कि रन फॉर बिहार का फ्लैग ऑफ अंतरराष्ट्रीय धावक मिल्खा सिंह करेंगे। हाफ मैराथन में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, मनोज वाजपेयी, मनोज तिवारी, नीतू चंद्रा भी हिस्सा लेंगे। इस विशेष आयोजन में केन्या से आए पांच से ज्यादा धावक भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें – ‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग
रन फॉर बिहार में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ा दी गई है। अब आप 10 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति राजेंद्र नगर, बाेरिंग रोड के गोल्ड जिम व राजवंशी नगर में एलबीडब्लू रेस्टोरेंट में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। 16 दिसंबर को एक्सपो लगाकर मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों के बीच टी शर्ट और बैग का वितरण किया जाएगा। देश-विदेश से धावक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। अच्छी बात यह भी है कि इस बार आईएएस और आईपीएस की संख्या 50 से ज्यादा होगी। प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन बातों की जानकारी दी।