उत्तर प्रदेश के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में रेलवे ने इंजीनियर समेत तीन कर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। रेलवे ने इंजीनियर, सुपरवाइजर और ट्रैकमैन को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें-‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग
3 Railway officials, an engineer, a supervisor & a track man, suspended over derailment of Vasco De Gama Patna Express on 24 Nov, that claimed 3 lives.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2017
गौरतलब है कि 24 नवंबर, 2017 को गोवा के वास्को-डि-गामा स्टेशन से पटना जंक्शन आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी थी,जिसमे बिहार के ही तीन लोगों की मौत हो गयी थी एवं अन्य बारह लोग घायल हो गए थे।