जैसा की हम जानते है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसंवाद कार्यक्रम में लोगों की दलिले सुनते है। इसी दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही अपनी कुर्सी पर बैठे, उनकी कुर्सी टूट गयी। हालांकि, तुरंत दूसरी कुर्सी की व्यवस्था की गयी और कार्यक्रम शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें-पतंजलि का फर्जी अकाउंट बना युवक से ठगे पांच लाख
सोमवार को मुख्यमंत्री पथ निर्माण, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास एवं आवास, पंचायती राज, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग विभाग, गन्ना उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रावैधिकी एवं पर्यटन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों के सुझाव सुनेंगे। बता दें कि इस लोकसंवाद कार्यक्रम में सिर्फ चयनित लोग ही हिस्सा लेते हैं।