सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव भी दलीय आधर पर होंगे। मेयर और मुख्य पार्षदों का भी प्रत्यक्ष निर्वाचन के प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। अगले चुनाव में इसे लागू किया जा सकता है।
सुशील मोदी पटना में आयोजित नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से नगर निकायों की दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें-शराब माफियाओं से मुठभेड़ का मामला, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
इस मौके पर उन्होंने 160.35 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि शहर विकास के इंजन हैं। नगर निकायों में राशि की कोई कमी नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए सभी शहरों में पार्क स्ट्रीट लाइट, बेहतर ट्रांसपोर्ट, बस पड़ाव, पक्की सड़क, बेहतर ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम और कचरा प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है।
सुमो ने कहा कि 50 निकायों में 68 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम बनाये जा रहे हैं। छोटे निकायों में भी पार्क बनेंगे। सम्पति कर ऑनलाइन जमा करने पर छुट दी जायेगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।