पटना जिले के दुल्हिनबाजार के अंचलाधिकारी (सीओ) को निगरानी की टीम ने 25 हजार रूपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वे एक पैक्स को टैग करने के लिए अपने दफ्तर में ही रिश्वत ले रहे थे।
खबरों के मुताबिक दुल्हिनबाजार के नरही पिरही पंचायत के पैक्स अयोग्य घोषित हो गया है, जिससे इस पैक्स को सिंघाड़ा कोपा पंचायत के पैक्स के साथ जोड़ने का अधिकार सीओ को था। इस कार्य के लिए दुल्हिनबाजार सीओ राकेश कुमार ने सिंघाड़ा कोपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजू कुमार से 25 हजार रुपये की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत राजू कुमार ने एक हफ्ते पहले ही निगरानी के डीजी कार्यालय पटना में की थी।
यह भी पढ़ें-बेऊर जेल में मर्डर, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली
निगरानी ने जांच कराई। जांच में सही पाए जाने के बाद राजू को सीओ के दफ्तर आने को कहा गया। राजू कुमार जैसे ही रकम लेकर सीओ के दफ्तर गए उसी वक्त निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया और सीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।