प्रदेश के बक्सर जिले में पदस्थापित परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा को एनआईए ने दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खान से उसके कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं। एनआईए के मानना है कि संदिग्ध आतंकी नईम के साथ दिवाकर के काफी करीबी संबंध थे।
यह भी पढ़ें-‘शॉटगन’ ने किया करणी सेना का समर्थन, भंसाली को दी नसीहत
बताते चले कि वर्ष 2015 में दिवाकर झा बिहार के गोपालगंज में जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। उसी दौरान उन्होंने आतंकी शेख नईम उर्फ सुहैल खा के कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया था। जहां वह बच्चों को पढ़ाई के नाम पर उन्हें आतंक का पाठ पढ़ाता था। बाद में एनआईए को जब ये जानकारी मिली कि मुंबई और गुजरात में हुए आतंकी हमले का आरोपी नाम बदलकर गोपलगंज में कोचिंग संस्थान चला रहा है। जब टीम वहां पहुंची तो वह वहां से भाग गया था। जिसे बाद में वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आतंकी से गहन पूछताछ की गयी। इसी दौरान टीम को बक्सर डीटीओ और आतंकी नईम की एक फोटो हाथ लगी जिसमें दिवाकर झा साथ में हैं, उसके बाद एनआईए ने डीटीओ को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।