बिहार बंद का असर राज्यभर में देखने को मिल रहा है। राजद कार्यकर्ता जगह-जगह सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव को पटना के डाकबंगला चौराहे पर हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने के बाद तेजस्वी ने कहा कि राज्य की सरकार गरीबी नहीं, गरीब को हटाओ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। इस बंद में केवल राजद के कार्यकर्ता नहीं गरीब जनता भी शामिल है।
यह भी पढ़ें-ये किताबें पढ़ोगे तो बनोगे बिहार की राजनीति का ज्ञाता…
पटना के बस स्टैंड के पास राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
शेखपुरा में राजद कार्यकर्ताओ ने किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोके रखा और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ताओ ने पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर आगजनी की।
किशनगंज में बिहार बंद को लेकर राजद समर्थकों ने एनएच-31 को जाम किया और जमकर नारेबाजी की।