पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने जब लालटेन थामा तो राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें नफरतों के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाये रखने की सलाह दी। दरअसल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर डाली जिसमें वे हाथ में लालटेन लेकर खड़े हैं।
आज मैं अपने गाँव आया हूँ।लेकिन आज गाँव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अँधेरा दूर किया।।बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला !! pic.twitter.com/bPV2X5TrK9
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 24, 2017
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि आज मैं अपने गांव आया हूं। लेकिन गांव में बिजली चली गयी तो मैंने लालटेन जलाई व अंधेरा दूर किया। बहुत काम आती है लालटेन, आज पता चला।
हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है? https://t.co/9fQlBkN01Q
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 25, 2017
उनके इस ट्वीट को राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह से जोड़ते हार्दिक को नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रखने की सलाह दी। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, हार्दिक भाई नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। डटकर लड़ना व लड़कर जीतना है। नौजवान हैं, संघर्ष के सिवाय करना क्या है।
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है
जब सारे दुश्मन कमज़ोर करने पर तुले हो— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 25, 2017
साथ ही तेजस्वी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मज़बूत होने में मज़ा ही तब है, जब सारे दुश्मन कमज़ोर करने पर तुले हो।