सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: बिहार अगले सत्र से खेलेगा रणजी

by TrendingNews Desk
क्रिकेट

क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे बिहार के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के खिलाड़ियों के लिए फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में दावेदारी पेश करने का रास्ता खुल गया है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी ट्रॉफी और अन्य मैच खेलने की इजाजत देने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि यह अंतरिम आदेश क्रिकेट की भलाई के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें-जब 98 वर्षीय बुजुर्ग को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी ने दी स्नातकोत्तर की डिग्री!
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि झारखंड और बिहार क्रिकेट को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसे बाद में सुलझाया जायेगा। पहले बिहार के खिलाड़ियों और टीम को खेलने दिया जाये।
हालांकि बीसीसीआई के वकीलों ने अपनी बात जोर से कहते हुए कहा कि बिहार और झारखंड में विवाद है। बिहार को रणजी ट्रॉफी में खेलने की इजाजत देना सही नहीं होगा, लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इन दोनों से जुड़े जितने भी विवाद हैं, उन्हें बाद में हम देखेंगे। पहले बिहार को रणजी ट्रॉफी खेलने दिया जाये। कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य के क्रिकेटरों में खुशी का माहौल है।