संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ आज देशभर में रिलीज हो रही है। करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के बावजूद फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा के साथ 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है।
फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है। हालांकि बिहार में पटना को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में फिल्म रिलीज हो गयी। बिहार के मोतीहारी में करणी सेना और सवर्ण सेना ने हाइवे जाम कर दिया। बिगड़ते हालात को देखते हुए सिनेमा मालिकों ने दो दिनों तक फिल्म नहीं दिखाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें-प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय ज्ञान और बुद्धिमता का प्रतीक: राष्ट्रपति कोविंद
पुलिस प्रशासन ने फिल्म की रिलीज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। दिल्ली में सिनेमाघरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
बताते चले कि फिल्म पद्मावत को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म के बैन को लेकर राजस्थान व मध्य-प्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका ख़ारिज कर दी है।