पटना: राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लड़कियों के हित को ले बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने लड़कियों के समग्र विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 10 हजार रुपये और ग्रेजुएट पास लड़कियों को 25 हजार रुपये दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की विशेष बैठक में महिलाओं के उत्थान से जुड़े चार अहम निर्णय लिये गये।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में किसी जाति, संप्रदाय और धर्म की कन्या के जन्म लेने पर दो हजार रुपये उसके अभिभावक के बैंक खाते में दिये जायेंगे। इसके अलावा कन्या के एक वर्ष होने पर उसका आधार कार्ड बनवा लेने पर एक हजार रुपये खाते में ट्रांसफर होंगे। बच्ची की उम्र दो वर्ष होने और टीकाकरण पूर्ण करा लेने पर फिर दो हजार रुपये अभिभावक के खाते में चले जायेंगे। इस तरह दो वर्ष होने तक अभिभावक के खाते में पांच हजार रुपये ट्रांसफर हो जायेंगे। अगर लड़की अविवाहित रहते हुए इंटर पास कर लेती है, तो उसे 10 हजार रुपये दिये जायेंगे और स्नातक होने पर 25 हजार रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें-रेप की घटनाओं पर बोले बिग बी, चर्चा करने पर भी घिन्न आती है
गौरतलब है कि वर्तमान में लड़कियों के लिए चलने वाली सभी योजनाओं मसलन, साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति समेत अन्य सभी योजनाओं के अतिरिक्त यह योजना चलेगी।
मुख्यमंत्री सामाजिक सहायता एवं प्रोत्साहन छत्र योजना के तहत बिहार निशक्तता पेंशन योजना में संशोधन करते हुए इससे अब तेजाब पीड़ित को भी जोड़ दिया गया है। अब किसी भी तरह से तेजाब पीड़ित को 400 रुपये प्रत्येक महीने पेंशन दी जायेगी। इनके लिए निशक्तता पेंशन पाने के लिए 40% की विकलांगता की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
बिहार में कन्याओं के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वावलंबन पर आधारित ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। https://t.co/2DVo13hXNr pic.twitter.com/6vAJoRU3lI
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 19, 2018
इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग 3-5 के लिए मुख्यमंत्री पोशाक योजना (बालिकाओं के लिए) के अन्तर्गत रूपये 500 की राशि को बढ़ाकर रूपये 700 किया गया है। वर्ग 6-8 के लिए मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के अन्तर्गत 700 रुपये की राशि को बढ़ाकर रूपये 1000 किया गया है। वर्ग 9-12 के लिए बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना के अन्तर्गत रूपये 1000 की राशि को बढ़ाकर रूपये 1,500 किया गया है।
यह भी पढ़ें-अपनी सगाई में तेजप्रताप को खली पिता की कमी,कहा-मिस यू पापा
बताते चले कि समेकित रूप से एक कन्या को जन्म से स्नातक होने तक कुल 54,100 रुपये तक मिल सकेगा। इस योजना का कार्यान्वयन समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जायेगा। प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जायेगा।