पटना। बिहार के पटना से हटिया (रांची) जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में मंगलवार शाम करीब 8 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया। उन्होंने पहले कर्मचारियों के से मारपीट की उसके बाद यात्रियों के साथ लूटपाट कर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: बिगड़ती बात को संभालने पटना पहुंचेंगे अमित शाह, नीतीश से कर सकते हैं मुलाकात
जैसे रूकी गाड़ी घूस आए डकैत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुंदर हॉल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जैसी ही रुकी, दर्जन भर अपराधी ट्रेन में घुस आए। डकैतों ने ट्रेन की दो एसी बोगी ए1 और बी1 में लूटपाट करते हुए यात्रियों के साथ मारपीट की। लूट के दौरान अपराधियों ने कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की। जिसमें एक यात्री जितेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिनका ट्रेन के झाझा स्टेशन पर पहुंचने पर इलाज हुआ।
इसे भी पढ़ें: झारखंड में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 6 जवान शहीद, कई घायल
Over 20 dacoits rob passengers on board Patliputra Express in midnight heist https://t.co/c88CksMq3S
— M. S. Srinivasa Rao (@macharajarao) June 27, 2018
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था हुआ रवाना
जेवर, पैसे, मोबाइल लूटकर भागे
ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के अनुसार, ट्रेन जब भलुई से खुलकर कुंदर के पास पहुंची तो ट्रेन अचानक रुक गई। इसके बाद दर्जन भर हथियारबंद अपराधी जो कुल्हाड़ी और डंडे लिए थे, वो यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए जेवर, पैसे, मोबाइल और बैग लूटकर चले गए। इस दौरान अपराधियों ने एसी बोगी के शीशे भी तोड़ डाले। यात्रियों के अनुसार, आधे घंटे तक अपराधियों ने उत्पात मचाया और फिर बाद में ट्रेन से उतर कर चले गए। इस मामले को लेकर झाझा रेलवे थाना में केस दर्ज कराया गया है।
इसे भी पढ़ें: बिहार मैट्रिक बोर्ड के नतीजे घोषित, इन-इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप