मायानगरी में आफत की बारिश, रेल यातायात ठप्प, सड़कों पर फंसे वाहन

by Mahima Bhatnagar

मुंबई। कभी ना रूकने वाली मायानगरी मुंबई की रफ्तार पूरी तरह रूक गई है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुंबईवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर जल-जमाव हो गया और कुछ मार्गों पर रेल पटरियां पानी में डूब गई। ऐसा लग रहा है कि ये बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है। मूसलाधार बारिश के कारण शिक्षा मंत्री ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

बारिश के कारण रेलवे लाइन का परिचालन ठप्प

मूसलाधार बारिश के कारण जहां वेस्टर्न लाइन 5 से 7 मिनट, वहीं सेंट्रल और हार्बड लाइन 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है। वहीं पश्चिम रेलवे ने इस बाबत एक बयान जारी कर कहा, मुंबई में बीती रात से जारी भारी बारिश के कारण नालासोपारा में रेलवे ट्रैक पानी से भर गया है। इस कारण अप लाइन पर ट्रेनों पर परिचालन रोक दिया गया है, जबकि अन्य तीन लाइनों पर भी ट्रेनें काफी धीमी चल रही हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई जो इस सीजन की सबसे अधिक है। उधर दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने मुंबई में 2005 जैसी बारिश होने की आशंका जताई है। 2005 में हुई भारी बारिश ने शहर को थमने पर मजबूर कर दिया था और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था