नई दिल्ली। बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत के मामले में जितनी अफवाहें फैल रही हैं, शायद ही किसी अन्य मामले में ऐसा कुछ हुआ होगा। कई कयासों को तो दिल्ली पुलिस जांच के बाद गलत बता चुकी है। ऐसे में क्राइम ब्रांच किसी को गुनहगार न मानकर पूरे मामले की तफतीश से जांच कर रही है। हालांकि आज सामने आई एक चिट्ठी ने फिर सनसनी पैदा कर दी है जिसमें चिट्ठी लिखने वाले ने इस पूरे प्रकरण में एक तांत्रिक का नाम लिख दिया है।
इसे भी पढ़ें: हेयर कट कराते हुए नम हुई सोनाली की आंखें, तस्वीरें हुईं वायरल
तांत्रिक का नाम आया सामने
इस शख्स का कहना है कि वह खुद इस परिवार को जानता है और उसने परिवार के लोगों को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है। हालांकि इस बारे में जब जॉइंट सीपी आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चिट्ठी उनके पास नहीं आई है इसलिए इस पर किसी तरह की टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: मुंबई: खस्ताहाल सड़क ने ली मासूम की जान, पढ़कर रो पड़ेंगे आप
खुद को आदर्श नागरिक बताते हुए खत लिखने वाले ने बुराड़ी कांड के पीछे कराला के एक तांत्रिक का सीधा हाथ बताया है। अपना नाम गुप्त रखने का अनुरोध करते हुए उसने लिखा है, ‘भाटिया परिवार कराला स्थित एक तांत्रिक के पास जाता रहा है, जो एक मंदिर में बैठता है। उसकी पत्नी भी तंत्र-मंत्र करती है, वे किसी को मारने या परेशान करने के बदले पैसे लेते हैं। मैंने खुद भाटिया परिवार को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है।’ यह खत भेजने वाले ने खुद को कराला का निवासी बताया है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में बनेगा डबल डेकर फ्लाईओवर, सीएम रखेंगे आधारशिला
कानून के जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि यह लेटर उस तांत्रिक को फंसाने के लिए भेजा गया हो। चूंकि मामला गंभीर है, इसलिए ऐसी किसी भी जानकारी पर पुलिस को छानबीन करनी चाहिए। क्राइम ब्रांच ने जिस तरह से ‘सामूहिक आत्महत्या’ के पीछे ललित के मानसिक रोग, उन्हें पिता की आत्मा दिखाई देने और वट पूजा वाली कहानियों को बल दिया है, उससे लगता है कि पुलिस 11 मौतों के मामले का पटाक्षेप करना चाहती है। हालांकि वह बातें आम लोगों के गले नहीं उतर रही हैं। उसकी वजह से तरह-तरह की कहानियां फैल रही हैं।
इसे भी पढ़ें: मायानगरी में आफत की बारिश, रेल यातायात ठप्प, सड़कों पर फंसे वाहन