मुंबई। टीवी शो निमकी मुखिया में दादी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। जी हां फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा कही गुम हो गया। जैसे ही उनके निधन की जानकारी बाहर आई हर तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी।
इसे भी पढ़ें: आरजेडी ने इस तरह बनाया बीजेपी-जेडीयू को निशाना
उनके निधन पर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा, बड़े दुख के साथ मैं इस बात की सूचना दे रहा हूं कि रीता भादुड़ी हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में होगा। हम सबके लिए वो मां की तरह थीं। उन्हें बहुत याद करेंगे…
किडनी की बीमारी से थी पीड़ित
मिली जानकारी के अनुसार, रीता भादुड़ी करीब 10 दिनों से अस्पताल में एडमिट थी। बताया जा रहा है कि उन्हें लंबे समय से किडनी की समस्या थी। जिसके कारण उन्हें हर दूसरे दिन डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। इतनी खराब सेहत के बाद भी वो शूटिंग के लिए सेट पर आती थी, और अपना काम अच्छे से करती थी।
इसे भी पढ़ें: सावन का महत्व: क्या करें, क्या ना करें
रीता अपने काम के प्रति काफी अच्छी थी। वो किसी भी काम में कभी ढिल नहीं छोड़ती थी। इसलिए सेट के लोगों ने उनकी सहूलियत को देखते हुए शूटिंग शेड्यूल तैयार कर लिए थे। वो आती और अपना काम करके वहीं आराम कर लिया करती थी।
इसे भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार में बाढ़ के हालात
इन- इन सीरियल में किया काम
टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहानियां में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में अहम रोल निभाए हैं।
इसे भी पढ़ें: एसी कोच में सफर करने वालों की जेब पर पड़ेगा असर, इतना बढ़ सकता किराया