नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी इलाके में मंगलवार रात को एक चार मंजिला और एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। बता दें कि, कुछ लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं, जिनको सुरक्षित बाहर निकालने का काम हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार की नई मुहिम, ब्लड बैंक को इंटरनेट से किया जाएगा कनेक्ट
बिल्डर समेत तीन लोग गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, इस बिल्डिंग में कुछ परिवार रह रहे थे। जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर काम कर रहे थे। अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आशंका जताई जा रही है कि, खराब माल लागने के कारण यह बिल्डिंग गिरी। पुलिस ने अभी तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं जिन लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें: हैवानियत: 12 साल की लड़की के साथ 22 लोगों ने 7 महीने तक किया रेप
लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा, लोगों की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।एनडीआरएफ की टीम के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: … नहीं रही मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी, इस बीमारी से थी पीड़ित