नई दिल्ली। पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के शुरूआती चरण में क्रिकेटर से नेत बने इमरान खान ने कई दिग्गजों को क्लीन बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग की ओर से पीएम पद का ख्वाब देखने वाले शहबाज शरीफ के अरमान पर पानी फिर गया। वहीं इस चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी चुनाव हार चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: पाटीदार आरक्षण हिंसा मामले में हार्दिक को हुई 2 साल की जेल, लगा इतना जुर्माना
शहबाज ने लगाए यह आरोप
शहबाज पर हार का असर ऐसा पड़ा है कि अब वो आम चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं, उनका कहना है कि, मतगणना में गड़बड़ी की गई है। शहबाज ने कहा कि वोटिंग के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और हमारे पोलिंग एजेंट को बाहर निकाल दिया गया। जिसके कारण यह नतीजा सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में उठा यौन शोषण का मामला, जमकर हुआ हंगामा
उन्होंने कहा की हम चाहते थे कि पाकिस्तान को फिर से एक महान देश बनाए, लेकिन हार के बाद उनकी यह सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गई।
इसे भी पढ़ें: मराठा आंदोलन: हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, फूंकी बस, दो की मौत कई घायल
इस बीच पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने भी मतों की गणना की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के एजेंटों को कई निवार्चन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों से बाहर किया गया। पीपीपी के मौला बक्स चंदियों ने भी दावा किया है कि उनकी पार्टी के एजेंटों को बादिन में मतदान केंद्रों के अंदर नहीं जाने दिया गया। हालांकि, आरोपों पर जबाव देते हुए पंजाब के प्रांतीय चुनाव आयुक्त ने कहा कि नेताओं को ऐसे निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए।