पटना। बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल की छोटी बच्ची को 30 घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया। बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए बुधवार की रात से ही बचाव कार्य चल रहा था। इसमें जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ शामिल थे। जिन्होंने युद्ध स्तर की तरह बचाव कार्य करके बच्ची की जान बचाई।
इसे भी पढ़ें: बिहार के मुंगेर जिले में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी
इससे पहले बचाव टीम ने बच्ची को पानी पिलाया और खाने के लिए चॉकलेट भी दी। बचाव टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि, बच्ची का पैर फंसा हुआ था जिसके कारण उसे बाहर निकालने में देरी हुई। साथ ही साथ तेज बारिश ने भी इस कार्य पर रोक लगा दी। लेकिन कहते हैं ना ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’ इस पर भी भगवान की महर ही बरसी होगी, जिसके कारण इस नया जीवनदान मिला है।
आपको बता दें कि, मंगलवार को सना शाम 3 बजे के आसपास घर के पास खुदे बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि सना अपनी नानी की यहां आई हुई थी, जिस दौरान ये हादसा हुआ।