साल 2018 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण अगले हफ्ते 11 अगस्त को लगेगा। इस दिन शनैश्चरी अमावस्या और हरियाली अमावस्या भी है। इसलिए इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व रहेगा। यह आंशिक सूर्यग्रहण 3 घंटे 35 मिनट तक रहेगा। जिसका प्रकृति और सभी राशियों पर गुप्त असर पड़ेगा। आपको बता दें कि जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तो पृथ्वी पर सूर्यग्रहण दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें: डीएमके प्रमुख करूणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए समर्थक
जानें किस समय लगेगा सूर्य ग्रहण और सूतक काल की शुरुआत
11 अगस्त को आंशिक सूर्यग्रहण अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा। जिसका मध्यकाल दोपहर 3 बजकर 16 मिनट और समाप्ति शाम 5 बजे होगा। भारत में इस आंशिक सूर्यग्रहण का सूतक काल 10 अगस्त की देर रात 12 घंटे पहले 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगा। चूंकि यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए यहां सूतक काल का प्रभाव ना के बराबर माना जाएगा।
इसे भी पढे़ें: दिल्लीवालों को मिली एक और मेट्रो लाइन, 4 बड़े शॉपिंग सेंटर को जोड़ेगी यह लाइन