नई दिल्ली। डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार शाम उन्होंने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जैसे ही उनके निधन की खबर मिली हर तरह शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। करुणानिधि के निधन पर तमाम दिग्गज नेताओं और हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे दक्षिण राजनीति के पितामाह करूणानिधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत कई हस्तियों ने ट्वीट कर करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें: करूणानिधि का हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु पुलिस अलर्ट पर
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
Like Jayalalitha ji, Kalaignar(#Karunandhi) was an expression of the voice of the Tamil people. That voice deserves to be given space on Marina Beach. I am sure the current leaders of Tamil Nadu will be magnanimous in this time of grief: Rahul Gandhi (file pic) pic.twitter.com/WNjh5bi2fG
— ANI (@ANI) August 7, 2018
Heartfelt condolences on the passing of one of India’s most dynamic leaders, M. Karunanidhi. He was a true representative of our democracy and worked tirelessly for the people of Tamil Nadu. His contributions to the nation shall never be forgotten. #karunandhi #RIPkalaingar pic.twitter.com/4U7IrrAflr
— Dr. Manmohan Singh (@_ManmohanSingh) August 7, 2018
अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर
बुधवार को करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में ही चेन्नई पहुचेंगे। उनके अलावा भी कई नेता आज चेन्नई पहुंच सकते हैं। बुधवार सुबह ही करुणानिधि के दर्शन के लिए दक्षिण की राजनीति और सिनेमा के बड़े सितारे पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: डीएमके प्रमुख करूणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए समर्थक