नई दिल्ली। दक्षिण राजनीति के पितामाह एम. करुणानिधि का मंगलवार शाम 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है। राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़, यह नेता अभिनेता भी होंगे शामिल
मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई
वहीं दूसरी ओर करुणानिधि को दफनाने को लेकर विवाद जारी है। पार्टी और उनके समर्थकों ने मांग की है कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने है। लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया है। जिसको लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।
इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे दक्षिण राजनीति के पितामाह करूणानिधि
तमिलनाडु सरकार ने डीएमके की मांग के खिलाफ हाईकोर्ट में हलफनामा जारी किया था। सरकार की ओर से कहा गया है कि हमने दो एकड़ जमीन और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का वादा किया है। उन्होंने पिछले साल हाईकोर्ट में 6 याचिकाएं डाली थी। इन याचिकाओं में मरीन बीच पर किसी भी तरह के समाधि स्थल बनाने का विरोध किया था।
इसे भी पढ़ें: करूणानिधि का हालत बेहद नाजुक, तमिलनाडु पुलिस अलर्ट पर